एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश, थाना प्रभारियों को...


एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश, सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का दिया आदेश

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश, सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का दिया आदेश

साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय के सीसीटीएनएस सभागार में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जुलाई माह में किए गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।

यौन संबंधित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का आदेश भी आरक्षी अधीक्षक ने दिया। उन्होंने कहा कि 60 दिनों के अंदर चार्जशीट समर्पित नहीं करने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। आरक्षी अधीक्षक ने अवैद्य बालू और पत्थर का उत्खनन, भंडारण और परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु संबंधित थाना प्रभारी,

पुलिस निरीक्षक प्रभाग और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया। लूट, डकैती, चोरी, छीनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवम पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट,

कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। आरक्षी अधीक्षक ने थाना में आने वाले फरियादियों और आवेदकों के समस्याओं को त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से मोटरसाइकिल, टोटो,

कार, बस चालकों का हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश, थाना प्रभारियों को..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel