विक्रमशिला–कटरिया रेल मार्ग को मिली मंजूरी, साहिबगंज वासियों को होगी सुविधा


रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित, विक्रमशिला–कटरिया रेल मार्ग को मिली मंजूरी, साहिबगंज वासियों को होगी सुविधा, विक्रमशिला–शिवनारायणपुर को जोड़ेगी यह पुल

रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित, विक्रमशिला–कटरिया रेल मार्ग को मिली मंजूरी, साहिबगंज वासियों को होगी सुविधा, विक्रमशिला–शिवनारायणपुर को जोड़ेगी यह पुल

कटिहार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा की कैबिनेट ने भागलपुर के पास गंगा पर 2.6 किलोमीटर लंबी विक्रमशिला- कटरिया न्यू डबल लाइन के साथ ब्रिज की मंजूरी दी गई है।

विक्रमशिला- कटरिया नई रेल लाईन परियोजना में विक्रमशिला–भागलपुर - साहिबगंज रेलखंड तथा कटरिया स्टेशन कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित है। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर बनने वाला रेल पुल वाई आकार का होगा, जो उत्तर दिशा में कटरिया और नवगछिया तथा दक्षिण दिशा में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशनों को जोड़ेगी। 

इस पुल के निर्माण होने से बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र का अंग क्षेत्र से सीधा जुड़वा होगा। इस परियोजना को 2030-31 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे नेपाल से बिहार होते हुए झारखंड तक जाना आसान हो जाएगा।

इसपर 2,549 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना द्वारा 22 लाख मजदूर दिवस का सृजन होगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस परियोजना के पूरा हो जाने से 95 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जो लगभग 3.8 करोड़ वृक्ष के बराबर होगा। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूचना- प्रसारण एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्र सरकार के आठ नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की अब रेल यात्रा में सहजता, माल ढुलाई की लागत में कमी के साथ-साथ राज्यों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल और महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा। प्रस्तावित परियोजनाएं हाल में ही पारित बजट की नई परिकल्पना पूर्वोदय के अनुकूल है। इससे आर्थिक विकास के साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी।

वहीं, अब अन्य राज्यों के संपर्क में वृद्धि के साथ इन रेल मार्गों से कृषि उत्पाद, उर्वरक, कोयला, सीमेंट, गिट्टी आदि का परिवहन भी आसान हो जाएगा और कार्बन उत्सर्जन कम हो जाएगा, जिससे पर्यावरण को भी संतुलित करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम सुमित कुमार सहित अन्य रेल अधिकारीगण उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "विक्रमशिला–कटरिया रेल मार्ग को मिली मंजूरी, साहिबगंज वासियों को होगी सुविधा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel