"साहित्य की दुनिया" मंच द्वारा हुआ स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन


साहिबगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में "साहित्य की दुनिया" मंच द्वारा स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

"साहित्य की दुनिया" मंच द्वारा हुआ स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

साहिबगंज के पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र अंकुर कुमार ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया,  जबकि उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया की संगीता कुमारी द्वितीय और इसी विद्यालय की कोमल कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, जूनियर वर्ग में राजस्थान मध्य विद्यालय के राजवीर कुमार को विजेता घोषित किया गया।

सभी प्रतिभागियों के बीच सम्मान पत्र का वितरण किया गया, जबकि विजेताओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज कपूर सिंह, राजस्थान मध्य विद्यालय की प्राचार्य रानी झा,

मंच के अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव, महासचिव सुधीर श्रीवास्तव, मंच के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद अमन, साहिबगंज के वरिष्ठ साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभाष, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल, साहित्यकार सच्चिदानंद मिश्रा, होमियोपैथ के जाने–माने चिकित्सक डॉक्टर सूर्यानंद पोद्दार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to ""साहित्य की दुनिया" मंच द्वारा हुआ स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel