जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायत के निष्पादन को दिए आदेश
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना। दर्जनभर से अधिक परिवादी मंगलवार को जनता दरबार में आए। उपायुक्त द्वारा बारी - बारी से सभी परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया।
जनता दरबार में अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत एवं अन्य विभागों से संबंधित थे। जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। बता दें कि उपायुक्त ने जनता दरबार का आयोजन कर आम जनता के लिए एक सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है, जहां लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और उन्हें समाधान मिलता है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायत के निष्पादन को दिए आदेश"
Post a Comment