सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जहां बेटियों, बहनों और महिलाओं का पूजन और...
सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जहां बेटियों, बहनों और महिलाओं का पूजन और आदर – सम्मान किया जाता है : कथा वाचिका किशोरी साक्षी
साहिबगंज शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट, टॉकीज मैदान में मां तारा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के सातवें दिन प्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी साक्षी ने कहा कि सनातन धर्म ही श्रेष्ठ धर्म है। सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जहां बेटियों, बहनों और महिलाओं का पूजन और आदर–सम्मान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शास्त्रों का ज्ञान दें। आजकल के अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने को उत्सुक रहते हैं। जबकि उनके बच्चे देवी–देवताओं के नाम तक नहीं जानते, पूजा करने की विधि और मंत्रोचारण तक नही आता।
अभिभावक ऐसे अंग्रेजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं, जहां सनातन धर्म का विरोध होता है, ऐसे अंग्रेजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावक लाइन लगाए खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से हिन्दू कुछ सीखें, अपने धर्म को न छोड़ें।
जहां हिंदुत्व का ज्ञान दिया जाता है, वैसे विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाएं। अपने बेटियों को झांसी की रानी बनाएं, पारंपरिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण दें और बेहतर हिंदुत्व समाज का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को हिंदुत्व और शास्त्रों का ज्ञान दें। मां भगवती की आराधना करें, प्रतिदिन अपने बच्चों से पूजा–पाठ कराएं और नित्य मंदिर भेजें।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जहां बेटियों, बहनों और महिलाओं का पूजन और..."
Post a Comment