साहिबगंज में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम
साहिबगंज जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन
साहिबगंज जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रखंड के पंचायतों में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी पंचायतों में शिविर लगाने को लेकर जिलास्तर से सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि शिविर के तिथिवार आयोजन की रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है। इसके लिए सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं। शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये.जाएंगे। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन करते हुए लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।
शिविर में सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे।
0 Response to "साहिबगंज में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम"
Post a Comment