जहानाबाद में चौथी सोमवारी पर शिवभक्तों की मौत पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने जताया दुख
जहानाबाद में चौथी सोमवारी पर शिवभक्तों की मौत पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने जताया दुख, परिजन हेतु बिहार सरकार से कि आर्थिक सहायता की मांग
साहिबगंज : सावन के चौथी सोमवारी पर अहले सुबह जहानाबाद के सिद्धेश्वर धाम में अफरा–तफरी, धक्का – मुक्की और विवाद के बाद मची भगदड़ में हुई शिवभक्तों की मौत पर हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने दुख जताते हुए कहा कि श्रावण मास में बिना किसी तैयारी के और कोई समुचित व्यवस्था किए बिना ही मंदिर में जलाभिषेक संचालित किए जा रहे थे, इसी प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटी।
मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रदेश महासचिव ने राज्य सरकार से तत्काल मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि उनकी अपूरणीय क्षति को कुछ हद तक कम किया जा सके। साथ ही उन्होंने अंतिम सोमवारी से पूर्व सभी शिव मंदिरों पर उचित व्यवस्था कि भी मांग बिहार सरकार से की है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "जहानाबाद में चौथी सोमवारी पर शिवभक्तों की मौत पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने जताया दुख"
Post a Comment