"मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" नगर परिषद स्थित विशेष शिविर का डीसी ने किया निरीक्षण
साहिबगंज : "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त हेमंत सती ने नगर परिषद स्थित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित करें।
कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उपायुक्त ने निर्देश दिया की युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए लक्ष्य के अनुरूप फॉर्म प्राप्त करें और उसका ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित करें, ताकि 21 से 50 वर्ष की सभी माताओं और बहनों को "मंईयां सम्मान योजना" का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई तकनीकी समस्या आती है तो जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए इसका त्वरित निदान करते हुए, इस योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करें।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to ""मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" नगर परिषद स्थित विशेष शिविर का डीसी ने किया निरीक्षण"
Post a Comment