दर्जनों शिव भक्त हुए सुलतानगंज के लिए रवाना
खुटेहरी गांव से दर्जनों शिव भक्त हुए सुलतानगंज के लिए रवाना, आज गंगा जल लेकर देवघर के लिए किया प्रस्थान
साहिबगंज :– सावन के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खुटेहरी के दर्जनों कांवरिए बाबा बैद्यनाथ धाम भगवान को जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किया। सोमवार की देर शाम खुटेहरी गांव के दर्जनों शिव भक्त कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए बाबा का जयकारा लगाते हुए हर्ष उल्लास के साथ प्रस्थान किया।
इससे पूर्व दोपहर कांवरिए भक्तिमय संगीत में थिरकते हुए नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह समाजसेवियों ने कांवरियों को जलपान कराया। इसके साथ ही दवा, टार्च सहित खाद्य सामग्री वितरित किए गए।
सोमवार की देर शाम दर्जनों शिव भक्त कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर के पास एकत्रित हुए। इसके बाद कांवरियों का जत्था भक्ति संगीत में थिरकते नजर आए। इस बीच कनीय अभियंता संजय कुमार धीरज ने कांवरियों को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए ससम्मान खुटेहरी से रवाना किया।
उन्होंने सभी कांवरियों के शुभ यात्रा कि कामना की। शिव मंदिर के प्रांगण से सभी कांवरिया चार पहिया वाहन में बैठकर साहिबगंज रेलवे जंक्शन गए। बाद में साहिबगंज से सभी शिव भक्त फरक्का एक्सप्रेस ट्रे में बैठकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए।
जहां से सभी जल भरकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। इस मौके पर कनीय अभियंता संजय कुमार धीरज, हरिहर नाथ मंडल उर्फ ट्रेक्टर मानेसर मंडल, राजेंद्र मंडल व अन्य उपस्थित थे। कांवर लेकर जाने वालों में मुन्ना चौधरी, मुन्ना मंडल, मिथलेश मंडल, कुंदन मंडल, दीपक मंडल, विष्णु मंडल, राजीव मंडल, कल्लू मंडल, अजय कुमार मंडल, राहुल मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने सुरक्षित तरीके से कांवरियों को ई–रिक्शा में बैठाकर रवाना किया।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "दर्जनों शिव भक्त हुए सुलतानगंज के लिए रवाना"
Post a Comment