आजादी का अमृत महोत्सव, अभाविप निकालेगी भव्य तिरंगा यात्रा
साहिबगंज : भव्य तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, साहिबगंज नगर एवं कॉलेज ईकाई की संयुक्त बैठक चौक बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अभाविप के नगर मंत्री अविनाश कुमार साह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अभाविप के नगर मंत्री अविनाश कुमार साह ने कहा कि अगामी 13 अगस्त को अभाविप साहिबगंज इकाई के द्वारा 100 मीटर लंबी एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जो साहिबगंज महाविद्यालय से शुरू होकर पूर्वी फाटक, हाथी पार्क, कॉलेज रोड, सब्जी मंडी होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पर संपन्न होगी।
जहां, एक खुले मंच के माध्यम से अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी की महत्ता पर प्रकाश डाला जाएगा। इस तिरंगा यात्रा को "आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उदेश्य सभी नागरिकों के बीच देश भक्ति की भावना को जागृत करना है।
वहीं, इंद्रजीत साह ने कहा कि विधार्थी परिषद हमेशा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं के बीच देश भक्ति की भावना जगाने का काम करती है, जिससे समाज के बीच सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता हैं।
इस अवसर पर विभाग सह संयोजक पवन कुमार सिन्हा, नगर मंत्री अविनाश साह, इंद्रजीत साह, चंदन कुमार, अंकुश कुमार, कुंदन, उजवल, आनंद, सुमित, आदित्य , नयाशा भारती, पायल, अदिति, निधि, ज्योति, आकांक्षा, मुस्कान व अन्य उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव, अभाविप निकालेगी भव्य तिरंगा यात्रा"
Post a Comment