होटल मौर्या में हुई "वॉक एंड ग्रिल फूड फेस्टिवल" की शुरुआत


होटल मौर्या में हुई "वॉक एंड ग्रिल फूड फेस्टिवल" की शुरुआत

पटना : हर मौसम में अपने अलग-अलग फूड फेस्टिवलों से ग्राहकों को स्वाद का मजा देने के बाद अब होटल मौर्या "वॉक एंड ग्रिल फूड फेस्टिवल" के साथ हाजिर हो रहा है। 28 अगस्त से फूड फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है जो 8 सितम्बर, 2024 तक चलेगी।

उक्त बात की जानकारी होटल मौर्या के एफ एंड बी मैनेजर निशीत कुमार सिन्हा ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान हमारे ग्राहक जापान, मलेशिया, सिंगापुर, बर्मा, चीन, श्रीलंका और इंडोनेशिया जैसे दस एशियाई देशों के फूड के विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

साथ ही इस फेस्टिवल के दौरान ग्राहक लाइव म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं। निशीत सिन्हा ने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों को जो फूड सबसे ज्यादा पसंद आएगा, उसे हम अपने रेगुलर मेनू में शामिल करेंगे।

वहीं अपने संबोधन में होटल के रेस्टोरेंट मैनेजर नागेश राय ने कहा कि वॉक एंड ग्रिल फूड फेस्टिवल का आयोजन होटल के स्पाइस कोर्ट रेस्टोरेंट में किया जा रहा है। यह फूड फेस्टिवल रात 7:30 से लेकर 11 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि होटल द्वारा आयोजित यह फूड फेस्टिवल ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा।

जबकि होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में वेज और नॉन - वेज की ढेर सारी भेराईटिज रखी गई है, जिसमें वैम्पायर कोरियन ब्रोक्ली, गई यांग, स्टिर फ्राइड लैम्ब,  रेनडंग, बीजिंग चिकन, वाटर चेस्टनट, शिटाके इन मंगोलियन सॉस, पॉम्फ्रेट इन ब्लैक मॉन्स्टर सॉस, श्चिमी स्क्विड, लॉबस्टर केंटोनीज़, शोयु रमन सहित अन्य फूड शामिल हैं, जो ग्राहकों को परोसा जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "होटल मौर्या में हुई "वॉक एंड ग्रिल फूड फेस्टिवल" की शुरुआत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel