सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों और समर्थको में मचा कोहराम
JDU एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और वैशाली की लोजपा सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों और समर्थको में मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर : जिले के करजा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत के बाद न सिर्फ परिजनों के बीच कोहराम मचा है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा मुजफ्फरपुर – रेवा रोड में जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के आसपास की बताई जा रही है।
जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी मिल गई है। जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
शव की पहचान जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह और वैशाली संसदीय क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह के रूप में की गई है। इलाके की पुलिस मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक पुलिस पदाधिकारियों की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों और समर्थको में मचा कोहराम"
Post a Comment