कटिहार रेल मंडल में हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन, DRM ने किया शुभारंभ
कटिहार रेल मंडल में "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को साइक्लोथॉन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। आयोजित साइकिल रैली उर्फ साइक्लोथॉन में डीआरएम सुरेंद्र कुमार और एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने स्वयं हिस्सा लेकर रेलकर्मियो का हौसला बुलंद किया।
आयोजित साइक्लोथॉन के दौरान रेलमंडल से सभी विभाग से सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मियों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित साइक्लोथॉन के दौरान कटिहार रेल परिसर से शुरू होकर सभी प्रतिभागियों को दलन स्थित आईपीजी मॉल से वापस घूम कर स्टेशन आना था।
इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा उक्त 18 किलोमीटर की अप और डाउन में सभी प्रतिभागियों के लिए कई जगह कैंप लगाया गया था, जहां पानी और जूस की व्यस्था की गई थी और हर कैंप में आरपीएफ के साथ स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि मौजूद थे।
रेल प्रशासन द्वारा आरपीएफ के सहयोग से कई भीर भार वाली जगह और मुख्य मार्ग में लाल फीता के साथ बैरिकेटिंग भी कई गई थी। साइक्लोथॉन के आगे आरपीएफ की स्कॉट टीम के साथ उद्घोषणा वाहन चल रही थी, जबकि उसके पीछे एंबुलेंस चल रहा था।
मौके पर लोगो में जोश भरने के लिए शानदार संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। आयोजित साइक्लोथॉन में कटिहार आरपीएएफ, ईस्ट पोस्ट में पदस्थापित कांस्टेबल नवीन कुमार प्रथम स्थान पर, जबकि यांत्रिक विभाग में टेक्नीशियन वन के पद पर पदस्थापित सन्तोष कुमार दूसरे स्थान पर और डीआरएम कार्यालय में सिक्योरिटी विभाग के क्राइम सेल में पदस्थापित
आरपीएफ कांस्टेबल सुशील कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हे डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित सैकड़ो की संख्या में आमजन मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "कटिहार रेल मंडल में हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन, DRM ने किया शुभारंभ"
Post a Comment