साहिबगंज में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार


साहिबगंज में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

साहिबगंज : गणेश उत्सव को लेकर जिले भर में तैयारी जोरों पर जारी है। इस बार गणेश चतुर्थी शनिवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर यहां जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही हैं। यहां विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल निर्माण कराया जा रहा है।

वहीं, मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, पूजा समितियों के सदस्य तन्मयता से गणपति बप्पा की पूजा–अर्चना को लेकर उत्साह से साज–सज्जा में जुटे हैं। जिले के शहरी इलाकों में, खासकर शहर के सकरूगढ़ बड़ी गणेश पूजा समिती, गुल्ली भट्टा पांच मोड़ गणेश पूजा समिती,

रसूलपुर दहला गणेश पूजा समिती, गुल्ली भट्टा जड्डू मोड़ गणेश पूजा समिती, बनपर टोला (बघुआ कुआ समीप) गणेश पूजा समिती, पोखरिया गणेश पूजा समिती, बंगाली टोला तिलकधारी कुंआ के समीप गणेश पूजा समिती, गोडाबाड़ी हटिया गणेश पूजा समिती,

केलाबाडी धंगरसी गणेश पूजा समिति, शोभनपुर भट्टा सहित अन्य समितियों की ओर से गणेश पूजा की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है। पूर्वी फाटक स्थित गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी आकर्षक थीम में पंडाल और मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

बता दें कि विभिन्न गणेश पूजा समितियों द्वारा पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुटे हुए है। गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel