समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मनहर घनाक्षरी, 8,8,8,7, हिन्दी दिवस पर विशेष
सहज सरल भाषा,
भारत की अभिलाषा;
सुगम है मातृभाषा,
मन को लुभाती है।
देश की है पहचान,
हिन्दी बनी स्वाभिमान;
आओ करें यशोगान,
संस्कृति सिखाती है।
राष्ट्रभाषा का उद्धार,
हिन्दी हितार्थ संस्कार;
सुनो मेरी सरकार;
हिन्दी कह जाती है।
हिन्दी,हिन्द,हिन्दुस्तान,
भारत का वरदान;
करे "सुबोध".आह्वान,
गीत बन गाती है।
प्रो.सुबोध झा
0 Response to " समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"
Post a Comment