महगामा विधानसभा के संभावित जदयू प्रत्याशी ने किया बैठक और क्षेत्र भ्रमण


महगामा विधानसभा के संभावित जदयू प्रत्याशी ने किया बैठक और क्षेत्र भ्रमण, दर्जनों ने ली जदयू की सदस्यता

महगामा विधानसभा के संभावित जदयू प्रत्याशी ने किया बैठक और क्षेत्र भ्रमण, दर्जनों ने ली जदयू की सदस्यता

महगामा :– महगामा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (यू) पार्टी के संभावित प्रत्याशी मोहम्मद हारुन रशीद ने मेहरमा प्रखंड के बेलबडडा ग्राम में ग्रामीणों के बीच बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बार जदयू पार्टी से उनकी टिकट पक्की है।

चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे। जनता अगर हमें जीत का सेहरा पहनाती है तो मेरा ध्यान महागामा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, रोजगार और शिक्षा पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही कई अन्य क्षेत्रों पर भी विकास के काम करूंगा।

उन्होंने बताया कि बैठक और क्षेत्र भ्रमण के दौरान खिरौंदी और अमौर गांव के दर्जनों युवा और महिलाओं ने जदयू का दामन थामा। जनता ने कहा कि इस बार महागामा विधानसभा में नया चेहरा को ही चुनना है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद शौकत, इदरीस अली,

मोहम्मद जुल्फिकार, कासिम अली, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद कुर्बान, नागेश्वर रविदास, प्रमोद रविदास, सिकंदर रविदास, कारू रविदास, आभा देवी, सुलोचना देवी, कलावती देवी, आशा कुमारी, शिवनंदनी कुमारी, ओम प्रकाश रविदास, सिकंदर रविदास, फूलचंद महतो, काशी पंडित, प्रभु पंडित सहित कई अन्य ने जदयू का दामन थामा है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "महगामा विधानसभा के संभावित जदयू प्रत्याशी ने किया बैठक और क्षेत्र भ्रमण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel