जिला दंडाधिकारी सह डीसी ने खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


जिला दंडाधिकारी सह डीसी ने खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कम पाए गए आवश्यक कागज़ात


जिला दंडाधिकारी सह डीसी ने खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कम पाए गए आवश्यक कागज़ात

साहिबगंज जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध खनन पर हो रही कार्रवाई, जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, इसकी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

उपायुक्त ने वर्तमान में सात खनन व्यवसाई को अनियमिता बरतने पर दिए गए नोटिस के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपायुक्त ने खनन कार्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पंजियों का गहन अध्ययन किया, जिसमें कुछ पंजियों में आवश्यक कागजातों की कमी पाई गई।

उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए निर्धारित दिशा–निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचिकाओं का सही तरीके से संधारण करने का निर्देश दिया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि निरीक्षण के दौरान जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू अपने कार्यालय में उपस्थित थे या नहीं।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "जिला दंडाधिकारी सह डीसी ने खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel