पैसेंजर ट्रेनों के हटेंगे पुराने रैक, अब MEMU रैक से चलेंगी सभी ट्रेनें, साहिबगंज, भागलपुर..


6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के हटेंगे पुराने रैक, अब MEMU रैक से चलेंगी सभी ट्रेनें, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर

6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के हटेंगे पुराने रैक, अब MEMU रैक से चलेंगी सभी ट्रेनें, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर


साहिबगंज : साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर रूट पर चलने वाली 12 पैसेंजर ट्रेन पुराने ICF रैक की जगह आए MEMU रैक से चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों से हटेंगे आईसीएफ रैक

  • 03439/40 भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर 
  • 03037/38 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर
  • 03405/06 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  • 05415/16 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
  • 05407/08 रामपुरहाट-गया फास्ट पैसेंजर
  • 03459/60 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर


बता दें कि अब साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर होकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से पुराने पारंपरिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) रैक हटा दिए जाएंगे। दीपावली के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी। पुराने रैक की जगह नए रैक लगाए जाएंगे, जिसके लगने से ट्रेन तुरंत रफ्तार पकड़ लेगी।

अभी ट्रेन स्टार्ट होने पर धीमी गति से रफ्तार पकड़ती है, लेकिन नए रैक लगने से तुरंत रफ्तार पकड़ेगी, जिससे यात्रियों का 10 से 40 मिनट तक का समय बचेगा। रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ गति और सुरक्षा पर काम कर रहा है।

इसके साथ ही नए रैक के आने से भागलपुर से वापस साहिबगंज या हंसडीहा रेलमार्ग पर जाने के लिए इंजन को बदलना नहीं पड़ेगा। नए रैक के दोनों तरफ ड्राइविंग मोटर कोच (डीएमसी) लगे होंगे। नए रैक 6-8 बोगियों वाले होंगे। रेलवे के पदाधिकारियों के अनुसार, नए रैक से ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ सुरक्षा और भी पुख्ता होगी।

ट्रेन स्टेशन से खुलते ही स्पीड पकड़ लेगी। नए रैक की खास बात ये है कि मौजूदा रैक की अपेक्षा ये प्रति 100 किमी में 10 मिनट का समय बचाते हैं। रेलवे से नए रैक आने शुरू हो गए हैं। इसे जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "पैसेंजर ट्रेनों के हटेंगे पुराने रैक, अब MEMU रैक से चलेंगी सभी ट्रेनें, साहिबगंज, भागलपुर.."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel