तीन दिवसीय नि:शुल्क "पिरामिड ध्यान कार्यक्रम" का होगा आयोजन
तीन दिवसीय नि:शुल्क "पिरामिड ध्यान कार्यक्रम" का होगा आयोजन, होगी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन और नि:शुल्क शाकाहारी भोजन की व्यवस्था
गया : पिरामिड स्पिरिचुअल सोसायटीज़ मूवमेंट एवं बिहार पिरामिड मेडिटेशन फाउंडेशन के द्वारा बोधगया के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दिनांक 6 से 8 सितम्बर तक तीन दिवसीय पत्रीजी बोधगया ध्यान महायज्ञ 2024, नि:शुल्क ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। ध्यान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भार्गव रेड्डी ने बताया कि ध्यान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं इससे होने वाले लाभ के उद्देश्य से बिहार में सबसे बड़े नि:शुल्क ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
जहाँ लोगों के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन एवं नि:शुल्क शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ध्यान कार्यक्रम के पहले दिन 6 सितम्बर को सुबह 5 बजे से शाम के 8 बजे तक ध्यान से सम्बंधित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा,
दूसरे दिन 7 सितम्बर को मुख्य रूप से शाकाहार रैली निकाली जाएगी, जो कन्वेंशन सेंटर से शुरू होकर टिक्का बीघा तक जाएगी। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन "ध्यान का मनुष्य जीवन पर प्रभाव" के सम्बन्ध में चर्चा और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "तीन दिवसीय नि:शुल्क "पिरामिड ध्यान कार्यक्रम" का होगा आयोजन"
Post a Comment