सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता के अस्थि कलश का किया विसर्जन, लिया प्रण
पूर्णिया : पुर्णिया संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को कटिहार के मनिहारी गंगा नदी में अपने पिता स्वर्गीय चंद्र नारायण यादव के अस्थि कलश का विसर्जन किया। नाव से बीच गंगा में पहुंच कर अस्थि कलश विसर्जन के बाद पिता की याद में सांसद पप्पू यादव भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि वो अपने पिता से ही राजनीति, लोगों की सेवा और आध्यात्म के गुर सीखे हैं। उन्होंने कहा कि अब अपने पिता को खोने के बाद उनकी यादों के साथ यह प्रण लेते हैं कि आगे भी वो अपने जीवन को इसी तरह सादगी के साथ अपना जीवन यापन करेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे।
इस मौके पर मनिहारी गंगा घाट में मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लाखो यादव की तरफ से तमाम व्यवस्था किया गया था।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता के अस्थि कलश का किया विसर्जन, लिया प्रण"
Post a Comment