साहिबगंज : अब यूपीआई के माध्यम से भी ले सकेंगे रेल का टिकट


साहिबगंज स्टेशन के काउंटर पर लगा क्यूआर कोड सिस्टम,अब यूपीआई के माध्यम से भी ले सकेंगे रेल का टिकट

साहिबगंज स्टेशन के काउंटर पर लगा क्यूआर कोड सिस्टम,अब यूपीआई के माध्यम से भी ले सकेंगे रेल का टिकट

साहिबगंज : आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट लेने के लिए अब खुदरा पैसा नहीं रहने पर भी रेल यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अब क्यूआर कोड के माध्यम से भी टिकट के पैसे का भुगतान कर सकेंगे।

रेलवे ने नए सिस्टम की शुरुआत की है। अब क्यूआर कोड सिस्टम से यात्रीगण आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर से खरीदकर उसका भुगतान यूपीआइ के माध्यम से कर सकेंगे। पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल ने इस नए सिस्टम की शुरुआत प्रमुख स्टेशनों पर कर दी है।

बता दें कि मालदा रेल मंडल के मालदा टाउन, फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों को क्यूआर कोड से लैस कर दिया गया है। सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर पर यह डिवाइस दे दिया गया है, साथ ही इसे चालू भी कर दिया गया है।

इस डिवाइस के लगने के बाद अब टिकट काउंटर पर भीड़ भी कम हो गई है। क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट के लिए किए जाने वाला भुगतान सीधे रेलवे के खाते में जाएगा। ऐसे में यात्री यूपीआई के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट का भुगतान कर पाएंगे। मालदा रेल मंडल को विभिन्न टिकट काउंटर के लिए "कृष" की ओर से यह डिवाइस  उपलब्ध कराई गई हैं।

बता दें कि रेलवे के टिकट काउंटर पर लोगों को खुदरा पैसा नहीं रहने के कारण काफी समय टिकट के लिए इंतजार करना पड़ता था, क्यूआर कोड लगने से यह समस्या अब खत्म हो गई है। अब यात्री सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर रेलवे को भुगतान कर सकेंगे। पहले कई यात्री खुदरा पैसे के अभाव में ज्यादा पैसे भुगतान की शिकायत भी करते थे, लेकिन अब यह समस्या भी खत्म हो गई है।

पूर्व रेलवे के  सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर को क्यूआर सिस्टम से लैस किया जा रहा है। उम्मीद है की 30 दिनों के अंदर पूर्व रेलवे के बाकी बचे सभी स्टेशनों को इस नई प्रणाली सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा।

इसकी पुष्टि के लिए जब SBG न्यूज चैनल के संपादक संजय कुमार धीरज शनिवार को देर रात साहिबगंज स्टेशन पहुंचे। वहां काउंटर पर मौजूद एक काउंटर कर्मी ने बताया कि सिस्टम खराब है, रविवार को बना दिया जाएगा। रविवार को जब मैं दुबारा वहां पहुंचा तो यूपीआई काम कर रहा था।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज : अब यूपीआई के माध्यम से भी ले सकेंगे रेल का टिकट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel