60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ
60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ, जागरूकता रथ लोगों को करेगा जागरूक
साहिबगंज : समाहरणालय परिसर से मंगलवार को डीडीसी सतीश चंद्रा व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित अन्य ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा।
यह रथ तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरूक करेगा। मौके पर डीपीएम हीना अरोड़ा वर्णवाल, भीवीडी कंसलटेंट सती बाबू डाबड़ा, राजीव पॉल, अमित कुमार, पंकज पीटर सोरेन, ऋषिकेश कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य थे।
जागरूकता रथ के माईकिंग द्वारा साहिबगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक–चौराहों सहित प्रमुख क्षेत्रों में लोगों से तम्बाकू पदार्थों का सेवन त्यागने का अनुरोध किया जाएगा। भीबीडी कंसलटेंट सती बाबू डावडा ने बताया कि बच्चे भ्रामक विज्ञापन देखकर और सेलीब्रिटी से प्रभावित होकर, तम्बाकू पदार्थों की सहज उपलब्धता और हमउम्र के साथियों से प्ररित होकर तंबाकू के प्रति आकर्षित होते हैं। इससे बचाव की आवश्कता है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ"
Post a Comment