सांसद पप्पू यादव का नेक काम, एक विवाह भवन बनकर गरीब लोगों को किया समर्पित
सांसद पप्पू यादव का नेक काम, एक विवाह भवन बनकर गरीब लोगों को किया समर्पित, साथ ही दो एम्बुलेंस, 20 गाय, 300 बकरियां और 200 सिलाई मशीनें भी गरीबों के बीच किया दान
बिहार राज्य के पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने पिता, स्व.चंद्र नारायण प्रसाद की स्मृति में चंद्रनारायण प्रसाद स्मृति सेवा सदन नाम से एक विवाह भवन गरीब लोगों के लिए समर्पित किया। यह उन गरीब परिवारों के लिए है, जो अपने बच्चों की शादियों या सामाजिक आयोजनों के लिए स्थान की कमी महसूस करते थे।
इसके अलावा गरीबों की सहायता के लिए उन्होंने दो एम्बुलेंस भी समर्पित की, ताकि जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। अपने पिता के आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने 20 गाय, 300 बकरियां और 200 सिलाई मशीनें भी गरीबों को दान की, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से हम समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। उनके नेकदिली की चर्चा पूर्णियां सहित राज्य भर में हो रही है। पप्पू यादव के इस नेक काम से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सीख लेने की आवश्यकता है।
By: Sanjay Kumar Dhiraju
0 Response to "सांसद पप्पू यादव का नेक काम, एक विवाह भवन बनकर गरीब लोगों को किया समर्पित"
Post a Comment