अम्बे होटल के निर्माणाधीन लिफ्ट से गिरकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जयनगर : जयमगर के मेन रोड स्थित अम्बे होटल के निर्माणाधीन लिफ्ट से गिर कर मजदूर की मौत मामले में जयनगर पुलिस ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात पेंटिंग का कार्य कर रहे 35 वर्षीय सुधीर यादव लिफ्ट से गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन्हें आनन–फानन में दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर के बाद उसके साथी मौके से शव छोड़ फरार हो गए। बाद में दरभंगा बेता पुलिस ने मजदूर की शिनाख्त कर उनके परिजनों को खबर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी अंकुर कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर जयनगर पुलिस को भेज दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। वहीं, अम्बे होटल के मालिक राजेश मुरारका ने बताया कि पेंटिंग का काम कांट्रेक्टर द्धारा कराया जा रहा था।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "अम्बे होटल के निर्माणाधीन लिफ्ट से गिरकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस"
Post a Comment