साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में फरक्का – ललमटिया NTPC लाइन को उड़ाया


अपराधियों के हौसले बुलंद, साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में फरक्का – ललमटिया NTPC लाइन को उड़ाया

अपराधियों के हौसले बुलंद, साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में फरक्का – ललमटिया NTPC लाइन को उड़ाया

साहिबगंज : अपराधियों ने मंगलवार की देर रात जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुटू टोला के पास फरक्का- ललमटिया एनटीपीसी लाइन को उड़ा दिया। इससे इस लाइन पर कोयले की ढुलाई ठप हो गई है।

बता दें कि इस रेललाइन से ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है और इस लाइन पर केवल मालगाड़ी ही चलती है। जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे रांगा घुटूटोला के पास अपराधियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि रेलवे ट्रैक का टुकड़ा दुर्घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरा। इस घटना में रेललाइन में 470 सेंटीमीटर का गैप हो गया। एनटीपीसी फरक्का के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में फरक्का – ललमटिया NTPC लाइन को उड़ाया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel