"प्रोटेक्ट नेचर" के संस्थापक और धनबाद जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने वितरित किए असहायों के बीच ऊनी वस्त्र
साहिबगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित झरना कॉलोनी के रहने वाले और झारखण्ड राज्य के धनबाद जंक्शन में स्टेशन मास्टर के रूप में कार्यरत पंकज शर्मा के नेतृत्व में गोमो स्टेशन परिसर, गोमो बाजार और तोपचाँची में विलुप्ति के कगार पर खड़ी बिरहोर जनजाति के बीच गर्म कपड़े, कम्बल, टोपी, जैकेट, स्वेटर, मफलर आदि का वितरण किया गया।
एक सफल एनजीओ के रूप में काम करने वाली संस्था "प्रोटेक्ट नेचर" के संस्थापक पंकज शर्मा ने बताया की चुंकि हम सभी एक सामाजिक प्राणी हैं और समाज के प्रति उत्थान हेतु हर इंसान को कुछ न कुछ योगदान करना चाहिए और ये हनारा फ़र्ज भी है।
इसी नेक उद्देश्य को लेकर असहाय, बेबस और जरूरतमंदों के बीच गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया, ताकि इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े। इस मुहिम में "प्रोटेक्ट नेचर" के संस्थापक पंकज शर्मा, मुकेश तनवीर, ज्योतिष कुमार, उमा ठाकुर एवं अन्य साथियों का भी योगदान रहा। सभी ने मिल कर इस मुहिम को सफल बनाया।
By: संजय कुमार धीरज
Thanks Sahibganj news for the article.
ReplyDelete