सीएस ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


सीएस ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

साहिबगंज : सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथलिया ने राजमहल अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी कक्ष, मरीजों का कक्ष, उपस्थिति पंजी, निबंधन कार्यालय, प्रसव कक्ष, ड्यूटी रोस्टर और वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली।

डॉक्टर किस प्रकार से इलाज कर रहे हैं, दवा अस्पताल से दी जा रही है या नहीं, खून जांच, छोटे बच्चों का नियमित टीकाकरण, सांप, बिल्ली और कुत्ता के काटने के उपरांत लगाने वाला टीका उपलब्ध है या नहीं, आदि की भी जानकारी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर देवेन्दु बॉस से ली।

सीएस ने सभी चिकित्सकों एवम् कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें और अपनी जिम्मेदारी का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई होगी। मौके पर डॉ. देवेंदु बॉस, डॉ. खालिद अंसारी, रविन्द्र तुरी, अमित कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "सीएस ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel