आज है माह–ए–रमज़ान का आखिरी जुमा
साहिबगंज : रमज़ान के पवित्र महीने का अलविदा जुमा आज 28 मार्च (शुक्रवार) को मनाया जा रहा है, जिसे जमात–उल–विदा या जुमा–उल–विदा के नाम से भी जाना जाता है। इसे दुनियाभर के मुसलमान जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। जमात–उल का मतलब शुक्रवार होता है विदा मतलब अंत होता है।
अलविदा जुमा रमज़ान के पवित्र महिने के अंत का प्रतीक है। इस दिन को इस्लाम धर्म में बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इसे रमजान का आखिरी जुमा कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन की गई इबादत से कई गुना अधिक सवाब प्राप्त होता है।
रमजान के इस आखिरी जुमे के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। रोजेदारों में अलविदा जुमे का विशेष महत्व है। इस दिन मुस्लिम लोग पूरी शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं। अलविदा जुमा पर विशेष नमाज अदा की जाती है और पुरुष रोजेदार मस्जिदों में एकत्र होकर अल्लाह से अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगते हैं।
0 Response to "आज है माह–ए–रमज़ान का आखिरी जुमा"
Post a Comment