बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बिहार के रेल यात्रियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। राज्य को जल्द ही दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है, जो सहरसा से अमृतसर के बीच चलाई जाएगी। इस नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि इससे पहले, पहली अमृत भारत ट्रेन पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए शुरू की गई थी। अब यह दूसरी ट्रेन कोसी क्षेत्र और आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। चेन्नई के अन्ना नगर यार्ड से ट्रेन का रैक बिहार पहुंच चुका है और फिलहाल सुपौल स्टेशन पर खड़ा है।
ट्रेन में पुश-पुल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, यानी इसके दोनों तरफ इंजन होंगे, जिससे इसकी रफ्तार और नियंत्रण बेहतर होगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 8 स्लीपर, 11 जनरल, 1 पेंट्रीकार और 2 एस एल आर डी कोच शामिल हैं।
यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और इसमें सीसीटीवी कैमरे, पेंट्रीकार जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। ट्रेन की टाइमिंग और पूरा रूट डिटेल अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे की ओर से सहरसा स्टेशन पर सभी जरूरी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
वाशिंग पिट को बिजली से जोड़ा जा रहा है ताकि नियमित सफाई और मेंटेनेंस की व्यवस्था हो सके। इस नई सुविधा से न केवल यात्रियों का सफर आरामदायक और सुरक्षित होगा, बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा। कोसी क्षेत्र के लिए यह ट्रेन एक नई रफ्तार और उम्मीद लेकर आएगी।
0 Response to "बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन"
Post a Comment