अब पैकेज फूड पर साफ दिखानी होगी नमक, चीनी और फैट की मात्रा


अब पैकेज फूड पर साफ दिखानी होगी नमक, चीनी और फैट की मात्रा, सुप्रीम कोर्ड ने सरकार को दिया 3 महीने का अल्टीमेटम

अब पैकेज फूड पर साफ दिखानी होगी नमक, चीनी और फैट की मात्रा, सुप्रीम कोर्ड ने सरकार को दिया 3 महीने का अल्टीमेटम


पैकेज्ड फूड पर अब बोल्ड और स्पष्ट पोषण संबंधी जानकारी देना अनिवार्य होगा। इसके लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स रेगुलेशन्स, 2020 में संशोधन किया जाएगा। कोर्ट ने इसके लिए तीन महीने की डेडलाइन सरकार को दी है।

यह कदम एक जनहित याचिका के बाद उठाया गया, जिसमें फ्रंट-ऑफ-पैकेज वार्निंग लेबल्स अनिवार्य करने की मांग की गई थी। याचिका में मधुमेह को ‘साइलेंट महामारी’ बताया गया और विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्टों का हवाला देते हुए जंक फूड पर सख्त नीति लागू करने की बात कही गई।

अब जल्दी ही इंस्टेंट नूडल्स, रेडी-टू-ईट मील्स जैसे प्रोडक्ट्स पर चीनी, नमक और फैट की मात्रा बड़े और आसान शब्दों में दर्ज की जाएगी, ताकि आप समझदारी से चुनाव करें और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से खुद को बचा सकें।

Sanjay

0 Response to "अब पैकेज फूड पर साफ दिखानी होगी नमक, चीनी और फैट की मात्रा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel