चौकीदार भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 226 में 102 अभ्यर्थी पास


चौकीदार भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 226 में 102 अभ्यर्थी पास


साहिबगंज : जिले में चौकीदार बहाली प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच सोमवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में प्रारंभ हुई, जहां कुल 946 सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया। 

पहले दिन 237 उम्मीदवारों में से 226 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जिनमें से 102 अभ्यर्थी शारीरिक मापदंडों पर खरे उतरे, जबकि 11 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। प्रत्येक अभ्यर्थी का शारीरिक परीक्षण, 1600 मीटर की दौड़ और साइकिल चलाने की योग्यता की जांच की गई।

दौड़ के लिए 5 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई थी, जिसकी सफलता पर अभ्यर्थियों को 20 अंक दिए गए। वहीं, 6 मिनट में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थियों को 10 अंक मिले, जबकि 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

शारीरिक परीक्षण के पश्चात सभी दस्तावेजों और वीडियो फुटेज को सीलबंद कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गई और पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया था।

दौड़ में सफल उम्मीदवारों को साइकिल चलाने की परीक्षा के लिए आगे भेजा गया। इस दौरान एक अभ्यर्थी दौड़ के दौरान बेहोश हो गया, जिसे गृह रक्षक पप्पू मरांडी ने कंधे पर उठाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। उपायुक्त हेमंत सती स्वयं मौके पर मौजूद थे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और दंडाधिकारियों को समय-समय पर निर्देश भी दिए। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे। यह शारीरिक दक्षता परीक्षण 12 अप्रैल तक चलेगा।

Sanjay

0 Response to "चौकीदार भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 226 में 102 अभ्यर्थी पास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel