"डीइआइसी"" भवन बनकर तैयार, अब हो रही हैंडओवर की तैयारी
साहिबगंज : सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप दो करोड़ 73 लाख की लागत से 'जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र' बनकर तैयार है। इस तीन मंजिला इमारत में बच्चों के लिए मल्टीप्ले स्टेशन और डबल आर्च स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया है।
15 कमरों वाले इस सुसज्जित भवन में 'जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र' यानि "डिस्ट्रिक्ट इमीडिएली इंटरफेयर सेंटर" (डीइआइसी) एक ऐसा केंद्र होगा, जो 6 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों और चुनौतियों से उबारने में मदद करेगा, खासकर बच्चों में विकलांगता और कुपोषण के कारण होने वाली चुनौतियों से निपटने में यह केंद्र कारगर साबित होगा।
यह केंद्र न सिर्फ मरीज बच्चों का मूल्यांकन, उपचार, परामर्श और विशेष शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि बच्चों के विकास में देरी या उससे संबंधित विकारों और कुपोषण को दूर करने का काम भी करेगा। भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची द्वारा निर्मित इस केंद्र में बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त सुविधा है।
यहां खिलौने और झूले भी लगाए गए हैं, साथ ही लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इमारत निर्माण कार्य के ठेकेदार शुभम तिवारी ने बताया कि भवन निर्धारित समय पर बनकर तैयार हो गया है। अब इसे विभाग को हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद बच्चों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया ने बीते दिनों 'शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र' का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में उन्हें कुछ गड़बड़ी नजर आई थी, जिसे उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। सिविल सर्जन ने बताया कि 'शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र' में समयानुसार पांच चिकित्सक बच्चों का इलाज करेंगे।
होम्योपैथ और आयुर्वेद पद्धति से भी इस केंद्र में इलाज किया जाएगा। जबकि कटे होंठ, तालू या अत्यधिक कुपोषण के शिकार बच्चे मरीज को यहां से रेफर कर दूसरी जगह उचित इलाज कराया जाएगा। संभवतः यह केंद्र सोमवार से शुरू हो जाएगा।
0 Response to ""डीइआइसी"" भवन बनकर तैयार, अब हो रही हैंडओवर की तैयारी"
Post a Comment