हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कल से लगेगी 3 अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत


हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कल से लगेगी 3 अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत

साहिबगंज : वाया साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा–जमालपुर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में स्थाई रूप से तीन अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।    

मालदा रेलमंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि 13071/ 13072 हावड़ा–जमालपुर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में 27 अप्रैल से तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इनमें से एक 3 टियर कोच और दो स्लीपर कोच शामिल हैं। यह कोच स्थाई तौर पर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली सुपर एक्सप्रेस में इन कोचों को लगाया जाएगा, जबकि 28 अप्रैल से जमालपुर से हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में यह कोच यात्रियों के लिए लगाई जाएगी। विदित हो कि पहले यह ट्रेन 19 कोच के साथ चलती थी, जो अब 22 कोचों के साथ चलेगी। 

इससे हावड़ा, वर्दमान, रामपुरहाट, पाकुड़, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर क्षेत्र के यात्रियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। बता दें कि इस ट्रेन में अतिरिक्त कोचों की वृद्धि के लिए मालदा रेलमंडल प्रयासरत था।

Sanjay

0 Response to "हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कल से लगेगी 3 अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel