राजस्व संग्रहण, आपदा प्रबंधन व भूमि संबंधी लंबित मामलों को लेकर...
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व संग्रहण, भूमि संबंधी लंबित मामलों एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर एक व्यापक और महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राजस्व वसूली को गति देने हेतु सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे ठोस कार्य योजना बनाएं और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करें।
उपायुक्त ने कहा कि भूमि से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन अत्यंत आवश्यक है। इन मामलों में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए तेजी से निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। यह दोहराया गया कि कोई भी लापरवाही या अनावश्यक विलंब अस्वीकार्य है।
ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी अधिकारियों को कहा गया कि वे आपसी समन्वय और सक्रियता के साथ कार्य करें तथा विकास योजनाओं को प्राथमिकता दें।
जनकल्याण की योजनाएं समय पर और पारदर्शिता से पूरी होनी चाहिए, यही प्रशासनिक प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता जनसेवा के प्रति अटूट है। प्रशासन का हर कदम जनहित, पारदर्शिता और विकास के लिए है।
0 Response to "राजस्व संग्रहण, आपदा प्रबंधन व भूमि संबंधी लंबित मामलों को लेकर..."
Post a Comment