जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 20 व 21 को, जामताड़ा व तिरुपति के लिए चुने जाएंगे एथलीट
साहिबगंज : भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, एवम झारखंड एथेलेटिक्स संघ के निर्देश के तहत साहिबगंज जिला एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक सिद्धो–कान्हू स्टेडियम में आगामी 20 व 21 मई को जिला स्तरीय सब जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अगले चरण के लिए जामताड़ा में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में यहां के चयनित एथलीट, जून माह के प्रथम सप्ताह में झारखंड राज्य स्तरीय 'सब जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता' में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, भारतीय एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में तिरुपति में आयोजित होने वाले जून माह के द्वितीय सप्ताह में 'अंतर जिला सब जूनियर राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता' में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंडर–14 बालक एवम बालिका स्पर्धा
1~ ट्रायथलॉन ग्रुप (ए) – 60 मीटर, 5 मीटर, अप्रोच लंबी कूद, सीजर ऊंची कूद
2~ ट्रायथलॉन ग्रुप (बी) – 60 मीटर, 5 मीटर, अप्रोच लंबी कूद, शॉट पुट
3~ ट्रायथलॉन ग्रुप (सी) – 60 मीटर, 5 मीटर, अप्रोच लंबी कूद, 4~ किड्स जैवलिन थ्रो
अंडर 16 बालक एवम बालिका स्पर्धा
1~ 60 मीटर, 2.6000 मीटर, 3.80 मीटर हर्डल्स, 4. 5 मीटर अप्रोच लंबी कूद, 6. 10 मीटर अप्रोच जैवलिन थ्रो, 7. स्टैंडिंग शॉट पुट और 8. पेंटाथनॉल
विशेष जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के सभी खिलाड़ियों को एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का यूआईडी होना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए साहिबगंज जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव माधव चंद्र घोष के मोबाइल नंबर 9801365203 एवं कोच निमाई चौधरी के मोबाइल नंबर 7004796500 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
0 Response to "जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 20 व 21 को, जामताड़ा व तिरुपति के लिए चुने जाएंगे एथलीट"
Post a Comment