सीएम उज्ज्वला योजना एवं आरडीएसएस योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक


सीएम उज्ज्वला योजना एवं आरडीएसएस योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना एवं आरडीएसएस योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आरडीएसएस के तहत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर संवेदक को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा मानव बल की कमी की जानकारी दी गई, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि विस्तृत व तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर उच्चाधिकारियों को समर्पित की जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए और समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो सके।

Sanjay

0 Response to "सीएम उज्ज्वला योजना एवं आरडीएसएस योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel