जदयू जिला प्रवक्ता ने बिजली–पानी की समस्या से निजात दिलाने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पाकुड़ : पाकुड़ जदयू जिला प्रवक्ता अमन भगत ने बिजली–पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है। पत्र के जरिये उन्होंने बताया है कि नगर के भगतपाड़ा बाल विद्यापीठ स्कूल के गली में उपभोक्ताओं के बिजली का कनेक्शन बांस के खंभे के सहारे टिकी है।
स्थानीय ग्रामीण बांस के खंभे के सहारे ही अपने–अपने घरों तक बिजली के तार का उपयोग कर रहे है, जिससे कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है एवं आंधी–तूफान में तार गिरने से मोहल्ले में रह रहे लोगों को जानमाल का नुकसान हो सकता है।
मोहल्लेवासियों की समस्याओं को देखते हुए अमन भगत ने पाकुड़ उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा है कि मोहल्ले में जनहित के लिए बिजली के खंभे एवं तार का कनेक्शन कॉन्क्रीट पोल के माध्यम से कराना अति आवश्यक है।
आगे उन्होंने लिखा है कि मोहल्ले में नाली के गंदे पानी की निकासी की भी कोई समुचित व्यवस्था यहां नहीं है। बारिश में नाली का पानी गली की सड़कों पर आ जाता है, जिससे गली में रह रहे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद द्वारा गली में नाली के निर्माण कराने की मांग की है, ताकि मोहल्ले वासियों को इस समस्या से निजात मिल सके।
अविनाश कुमार मंडल
0 Response to "जदयू जिला प्रवक्ता ने बिजली–पानी की समस्या से निजात दिलाने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment