आज से गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ें जाएंगे 03 स्लीपर कोच


आज से गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ें जाएंगे 03 स्लीपर कोच

भागलपुर : 10 जुलाई 2025 से भागलपुर जंक्शन से गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में 03 थर्ड एसी कोच हटाकर उसके स्थान पर 03 स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा और 12 जुलाई 2025 से अजमेर जंक्शन से गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित कोच कंपोजिशन के साथ चलेगी।

वहीं, 14 जुलाई 2025 से गोड्डा स्टेशन से गाड़ी संख्या 12349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस और 15 जुलाई 2025 से नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 12350 नई दिल्ली-गोड्डा हमसफ़र एक्सप्रेस परिवर्तित कोच कंपोजिशन के साथ चलेगी।


वर्तमान कोच कंपोजिशन 19 थर्ड एसी, 01 पैंट्री कार और 02 जनरेटर कार कम लगेज कम गार्ड कोच। (कुल 22 कोच) परिवर्तित कोच कंपोजिशन 03 स्लीपर, 16 थर्ड एसी, 01 पैंट्री कार और 02 जनरेटर कार कम लगेज कम गार्ड कोच। (कुल 22 कोच)।

Sanjay

0 Response to "आज से गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ें जाएंगे 03 स्लीपर कोच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel