साहिबगंज के 3 अंचल राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला, डीसी को लगातार मिल रही थी शिकायतें
साहिबगंज : कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने कुल 3 राजस्व उप निरीक्षक (RSI) का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से हटाकर नए पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने कहा है कि अधिकारी को तय समय सीमा के भीतर नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। बताया जाता है कि विभिन्न अंचलों से साहिबगंज के उपायुक्त हेमन्त सती को राजस्व उप निरीक्षकों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी।
इसके बाद उपायुक्त ने यह कदम उठाते हुए कुल 3 राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। जिला राजस्व शाखा द्वारा निर्गत और अपर समाहर्ता गौतम भगत द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, बरहेट अंचल में पदस्थापित सेत मालतो को राजमहल अंचल कार्यालय,
राजमहल अंचल में पदस्थापित हैदर अली को बरहेट अंचल कार्यालय और तालझारी अंचल में पदस्थापित अजय मंडल को भू-अर्जन कार्य हेतु साहिबगंज अंचल कार्यालय स्थानांतरित किया गया है। अपर समाहर्ता द्वारा जारी किए गए आदेश में राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है
कि वे एक सप्ताह के अंदर नव पदस्थापित अंचल कार्यालय में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षक पत्र निर्गत के एक सप्ताह बाद स्वत: विरमित समझे जाएंगे। स्थानांतरित कर्मियों का सितंबर माह का वेतन नए पदस्थापित स्थान से ही देय होगा।
0 Response to "साहिबगंज के 3 अंचल राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला, डीसी को लगातार मिल रही थी शिकायतें"
Post a Comment