बारिश में भी होती रही गंगा आरती। युवाओं में दिखा गंगा के लिए उत्साह
Sahibganj: हेल्पिंग हैंड संस्था, पिछले 17 महीने से गंगा आरती अयोजित कराती आई है जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा के पश्चात आरती की जाती है। पिछले दिनों में भी गंगा से संबंधित कार्यक्रमों में भारत के सैनिकों के सम्मान में विविध कार्यक्रम अयोजित किये जिसमें गंगा आरती के साथ बच्चों की प्रस्तुति भी जोड़ी गई
जहां सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छत्रों ने ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान एक गीत और गंगा संरक्षण में एक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कम स्कूल आफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा जी एवं शहर के जाने-माने स्वयं समाजसेवी श्री गणेश तिवारी जी अतिथि की रूप में सम्मिलित हुए
कार्यक्रम में अतिथियों के साथ श्री चंदन जी अंकित जी और मिथिलेश जी आरती के जजमान के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम मैं शहर के जाने-माने मंच संचालक श्री भगवती रंजन पांडे जी ने कार्यक्रम में कई और रंग भर और कार्यक्रम में एक नई उत्साह जगाई।
कार्यक्रम विशेष में सभी स्वयंसेवक ने केसरिया वस्त्र पहन कर आए जिसके माध्यम से संगठन बलिदान और समर्पण भाव दर्शन की कोशिश करता है। कार्यक्रम में बालिकाओं के प्रदर्शन की सराहना की गई एवं अतिथि द्वारा भी कार्यक्रम का उत्सव वर्धन किया गया कार्यक्रम में संगठन की ओर से कुमार दीपांशु आनंद ठाकुर अमन ठाकुर अभिषेक शिबू निखिल सूरज सुनिधि ज्योति निधि पायल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 Response to "बारिश में भी होती रही गंगा आरती। युवाओं में दिखा गंगा के लिए उत्साह"
Post a Comment