शनिवार देर रात एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न होटलों व लॉजों में की औचक छापेमारी
पाकुड़ : राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी निमित्त शनिवार की देर रात शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉजों में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी व एसडीपीओ दयानंद आजाद के संयुक्त नेतृत्व में औचक छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान उच्च अधिकारियों ने होटल व लॉजों में ठहरे व्यक्तियों के रहने से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि 4 मई को जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) होगी। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो,
इसे लेकर शहर के मुख्य होटलों व लॉजों में छापेमारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कहीं से भी संदिग्ध गतिविधि होने की जानकारी मिलती है या कहीं होटल व लॉज में गलत काम होता है तो प्रशासन को इसकी जानकारी अवश्य दें।
✍️अविनाश मंडल
0 Response to "शनिवार देर रात एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न होटलों व लॉजों में की औचक छापेमारी"
Post a Comment