सिद्धो–कान्हू सभागार में हुआ रोजगार मेला का सफल आयोजन, जहां 87 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
साहिबगंज : एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन शनिवार को सिद्धो-कान्हू सभागार में संपन्न हुआ। इस रोजगार मेले में 15 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी से 820 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई, जिसमें से 87 अभ्यर्थियों का चयन एवं 192 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा 107 युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया। उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 में 7000 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए, जिसके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। यह अभियान जून 2025 से फरवरी 2026 तक चलेगा।
0 Response to "सिद्धो–कान्हू सभागार में हुआ रोजगार मेला का सफल आयोजन, जहां 87 अभ्यर्थियों का हुआ चयन"
Post a Comment