पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक, मंडरो प्रखंड पर विशेष फोकस
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती ने समाहरणालय सभागार में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंडरो प्रखंड का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर बल दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंडरो एक आकांक्षी प्रखंड है, इसलिए इसकी हर आवश्यकता को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पंचायत सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं की गुणवत्ता एवं प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
VHSND के अंतर्गत नियमित टीकाकरण की उपलब्धता पर विशेष बल देते हुए सभी सचिवों को प्रत्येक माह कम-से-कम एक बार किसी पंचायत में स्वयं उपस्थित रहने और उसकी रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला योजना कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया।
भारत इंटरनेट योजना के तहत पंचायत भवनों में बंद पड़े इंटरनेट कनेक्शनों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, ताकि डिजिटल सेवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन समीक्षा कर अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कार्यों का निष्पादन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Response to "पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक"
Post a Comment