पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, दर्जन भर महत्वपूर्ण पैयोजनाओं की हुई गहन समीक्षा


पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, दर्जन भर महत्वपूर्ण पैयोजनाओं की हुई गहन समीक्षा

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कीताझोर-पहाड़पुर-तलबड़िया सड़क, बड़हरवा रिंग रोड, दिग्घी-बरहेट-बड़हरवा मोड़ मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा हुई।

साथ ही मिजाचौकी-बोआरीजोर, खैरबनी-सनमनी, बाँझी बाजार-मंडवा-कारीकान्दर, रांगा-सिमरा-हिरन-श्रीरामपुर जैसे मार्गों पर अद्यतन जानकारी ली गई। भोगनाडीह-मलभिट्ठा-लखीपुर सड़क पुनर्निर्माण पर भी चर्चा हुई। कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने, गुणवत्ता, तकनीकी मानकों व सुरक्षा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

0 Response to "पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, दर्जन भर महत्वपूर्ण पैयोजनाओं की हुई गहन समीक्षा"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel