उपायुक्त हेमन्त सती ने किया जनता दरबार का आयोजन, समस्याएं सुनते हुए दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
साहिबगंज: साहिबगंज समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मौके पर ही आवेदनों की प्रतियाँ अग्रसारित कीं और त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए गए।
इस मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि आम जनता को वास्तविक राहत मिल सके।
उन्होंने कहा –
"जिला प्रशासन आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता दरबार का आयोजन इसी उद्देश्य से नियमित रूप से किया जा रहा है।"
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "उपायुक्त हेमन्त सती ने किया जनता दरबार का आयोजन, समस्याएं सुनते हुए दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश"
Post a Comment