तालझारी प्रखंड के मोतीझरना पंचायत भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी, हफ्तों तक लगा रहता है ताला
साहिबगंज: तालझारी प्रखंड के मोतीझरना पंचायत भवन में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार की मनमानी से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरोप है कि पंचायत भवन में उनके कक्ष पर हफ्तों तक ताला लटका रहता है, जिसके कारण लोग अपने जरूरी कार्य के लिए कई-कई बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर लाभुकों का काम करने के बजाय अपना निजी CSP (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) चलाने में व्यस्त रहते हैं और उसी कार्य के लिए 400 से 500 रुपये तक वसूलते हैं।
गुरुवार को पंचायत दिवस के अवसर पर वार्ड सदस्य शेख सरदार ने फोन के माध्यम से पंचायत सचिव निशा कुमारी को ऑपरेटर की अनुपस्थिति और पंचायत भवन पर ताले की सूचना दी, लेकिन शुक्रवार को भी पंचायत भवन बंद मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि—
-
कंप्यूटर ऑपरेटर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
-
निजी लाभ के लिए सरकारी कार्यों में देरी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वार्ड सदस्य शेख सरदार ने कहा –
"यह मामला पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली में खामियों को उजागर करता है। विभाग को जांच कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "तालझारी प्रखंड के मोतीझरना पंचायत भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी, हफ्तों तक लगा रहता है ताला"
Post a Comment