उपायुक्त ने की "संप्रेषण गृह" की समीक्षा, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए आदेश
साहिबगंज: उपायुक्त हेमन्त सती ने सोमवार संध्या अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भवन प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विशेष रूप से निर्माणाधीन “सम्प्रेषण गृह” की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी 8 मई 2026 को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भवन का उद्घाटन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों व बरहेट, बोरियो और राजमहल प्रखंडों में 1,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी अभियंताओं को कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए तथा सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने और नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया।
0 Response to "उपायुक्त ने की "संप्रेषण गृह" की समीक्षा, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए आदेश"
Post a Comment