रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी विरोध दिवस पर जागरूकता अभियान
बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी विरोध दिवस पर मंथन संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान
बरहरवा (साहिबगंज): विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर मंथन संस्था की ओर से बरहरवा रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में मंथन संस्था की आराधना मंडल, बरहरवा आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार हांसदा और अन्य आरपीएफ कर्मियों की विशेष सहभागिता रही।
1 महीने तक चला जागरूकता अभियान
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह जागरूकता अभियान 1 जुलाई से 30 जुलाई तक लगातार बरहरवा स्टेशन परिसर में चलाया गया।
-
इसका उद्देश्य मानव और बाल तस्करी की रोकथाम करना है।
-
बरहरवा जैसे सीमावर्ती स्टेशनों से बच्चों की तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
-
इन बच्चों का उपयोग बाल श्रम, घरेलू कामकाज और अन्य शोषणात्मक कार्यों में किया जाता है।
यात्रियों और दुकानदारों से अपील
अभियान के दौरान यात्रियों और स्टेशन परिसर के दुकानदारों से अपील की गई कि:
-
यदि स्टेशन या ट्रेन में कोई बच्चा संदिग्ध अवस्था में दिखे,
-
तो तुरंत आरपीएफ, मंथन संस्था, स्टेशन मास्टर या चाइल्डलाइन 1098 पर सूचना दें।
-
-
दुकानदारों और स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने को कहा गया।
कानूनी कार्रवाई ही रोकथाम का सबसे बड़ा उपाय
वक्ताओं ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई और प्रशासनिक समन्वय बेहद जरूरी है।
-
जब तक तस्करी में शामिल अपराधियों को शीघ्र और सख्त सजा नहीं मिलेगी,
-
तब तक कानून का भय उत्पन्न नहीं होगा।
-
यही भय तस्करी रोकने का सबसे प्रभावी उपाय साबित हो सकता है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानव तस्करी की गंभीरता से अवगत कराना और समाज को संवेदनशील बनाना था।
0 Response to "रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी विरोध दिवस पर जागरूकता अभियान"
Post a Comment