कोटालपोखर में प्रशासन का एक्शन: अतिक्रमण हटाने को चला बुलडोजर
कोटालपोखर में प्रशासन का एक्शन: अतिक्रमण हटाने को चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमण पर सख्ती
बरहरवा (साहिबगंज): जिले के कोटालपोखर-पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर बड़ी कार्रवाई की। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व बरहरवा अंचलाधिकारी (सीओ) रामजी वर्मा ने किया। उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था ताकि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
पूर्व में जारी किए गए थे नोटिस, कई रैयतों ने नहीं मानी हिदायत
प्रशासन की ओर से पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए 2 जुलाई तक की अंतिम तिथि तय की गई थी और संबंधित लोगों को नोटिस भेजे गए थे। जिन रैयतों को मुआवजा मिल चुका था, उन्होंने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। लेकिन कुछ रैयतों ने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी।
पुराना शिव मंदिर भी अतिक्रमण की जद में
इस अभियान के दौरान अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने जानकारी दी कि वर्षों पुराना एक शिव मंदिर भी अतिक्रमण क्षेत्र में आता है, जिसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मंदिर प्रबंधन को इस संबंध में पूर्व सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनहित और सड़क विस्तार के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है।
ग्रामीणों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि अभियान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ ग्रामीणों में मायूसी देखने को मिली। उनका कहना है कि उन्हें अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि यह सड़क सुरक्षा और यातायात सुविधा के लिए जरूरी कदम है।
0 Response to "कोटालपोखर में प्रशासन का एक्शन: अतिक्रमण हटाने को चला बुलडोजर"
Post a Comment