शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि, शहादत दिवस पर नम हुईं आंखें


शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि, शहादत दिवस पर नम हुईं आंखें

शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि, शहादत दिवस पर नम हुईं आंखें

साहिबगंज: मातृभूमि की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कुलदीप उरांव की चौथी पुण्यतिथि (2 जुलाई 2024) को जिला पुलिस लाइन, जैप-9 स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शौर्य चक्र से मरणोपरांत सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवारजनों सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों और आमजनों ने भाग लिया।

शहीद की पत्नी वंदना उरांव और उनके बच्चे भी इस मौके पर मौजूद रहे। शहीद के पिता घनश्याम उरांव, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. सच्चिदानंद मिश्र, जैप-9 के डीएसपी समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जम्मू-कश्मीर में दिखाया था अदम्य साहस

ज्ञात हो कि 2 जुलाई 2020 को श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक विशेष ऑपरेशन के दौरान कुलदीप उरांव ने वीरता और साहस का अनूठा परिचय दिया था। ऑपरेशन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया।

उनकी अदम्य बहादुरी और राष्ट्र सेवा के योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

परिजनों से मिलने पहुँचा सीआरपीएफ प्रतिनिधिमंडल

डीआईजीपी रमेश कुमार के निर्देशानुसार, सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, जमशेदपुर से आए सूबेदार मेजर रविशंकर के नेतृत्व में एक दल ने शहीद के परिजनों से भेंट की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि यह दौरा डीजीपी सीआरपीएफ की ओर से शहीद परिवार के प्रति संवेदना और सम्मान प्रकट करने के लिए किया गया है।

शहीद की स्मृति में हुआ कार्यक्रम

शहीद कुलदीप उरांव की स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा ने यह साबित कर दिया कि देशभक्तों की कुर्बानी कभी भूलाई नहीं जा सकती। जैप-9 परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं, परंतु गर्व से भरी हुईं भी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
                                                                      Sanjay

0 Response to "शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि, शहादत दिवस पर नम हुईं आंखें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel